GK for Rajasthan
Superlink
राजस्थान सामान्य ज्ञान
ये ब्लॉग हमारे राजस्थान के सभी दोस्तों के लिए और पुरे भारत वर्ष के सभी लोगो के लिए हे जो अपने देश के बारे में जानने के इच्छुक है।
इस ब्लॉग में हम आपको राजस्थान के भौगोलिक, अर्थव्यवथा, राजनीती, और उसके पर्यावरण के बारे में जानकारी देंगे।
और साथ ही कुछ ऐसे एप्प के बारे में जानकारी देंगे जो आपको राजस्थान के बारे में और अधिक जानने में सहायता करेगा, और ये एप्प मुफ्त में Play Store उपलब्ध है।
आइये जानते हे राजस्थान के कुछ प्रमुख शहरो के बारे में की उनकी स्थापना कब और किसने की।
जयपुर: की स्थापना 18 नवम्बर, 1727 को, कच्छवाहा नरेश सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा की गई। जयपुर को भारत का पेरीस, गुलाबी नगर, Island of Glory भी कहते है।
जोधपुर: की स्थापना 12 मई 1459 को राव जोधा द्वारा की गई. जोधपुर की उपनाम मरूस्थल का प्रवेश द्वार सूर्य नगरी।
जैसलमेर का निर्माण जैसल के पुत्र शालीवाहन द्वितीय के समय में पूरा हुआ। जैसलमेर का प्राचीन नाम माड़धरा वल्ल मण्डल। जैसलमेर का उपनाम झरोखों का शहर।
उदयपुर को सन् 1559 ई. में महाराजा उदयसिंह स्थापना की। उदयपुर का उपनाम राजस्थान का कश्मीर भारत का दूसरा कश्मीर पूर्व का वेनिस झीलों की नगरी।
डूंगरपुर की स्थापना सन् 1356 ई. में रावल वीर सिंह ने भील सरदार डूंगरिया को पराजित कर इस नगर की स्थापना की। उपनाम पहाडियों का नगर।
कोटिया भील के नाम पर इस स्थान का नाम कोटा रखा गया। कोटा का उपनाम राजस्थान का कानपुर उद्यानों का नगर औद्योगिक नगरी शिक्षा का तीर्थ स्थल।
झालावाड़ की स्थापना इस राज्य का निर्माण झाला जालिम सिंह व अंग्रेजो के मध्य हुई एक संधि के परिणाम स्वरूप हुआ। झालावाड़ का उपनाम राजस्थान का नागपुर।
भरतपुर का उपनामः राजस्थान का प्रेवश द्वार सिरोही की देवड़ा राजा रायमल के पौत्र व शिवभान के पुत्र ने सन् 1425 ई. में स्थापना की। सिरोही का उपनाम अर्बुद प्रवेश।
बीकानेर की राव जोधा के पुत्र राव बीका ने स्थापना की। बीकानेर का उपनाम राती घाटी ,ऊन का घर,जागंल प्रदेश।
अजमेर की चैहान राजा अजयराज (अजयपाल) ने सन् 1113 ई. में स्थापना की। अजमेर का उपनाम राजस्थान का ह्रदय, भारत का मक्का,राजपूताना की कुंज्जी
अलवर की राव प्रतापसिंह ने 1770 ई. में स्थापना की। अलवर का उपनाम राजस्थान का सिंह द्वार, पूर्वी राजस्थान का कशमीर , राजस्थान का स्काॅटलैण्ड।

Comments
Post a Comment